हिंसा की आग में जल रहा ईरान, उधर तुर्किए में पार्टी कर रहे रईस!

ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों ने देश के हालात को गंभीर रूप से प्रभावित किया है. 9 करोड़ से अधिक आबादी वाले इस देश में 70 लाख से ज़्यादा लोग हिंसा का शिकार हुए हैं और अलग-अलग प्रांतों में पाँच हज़ार से अधिक मौतें हुई हैं. गरीब प्रदर्शनकारी अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं और उनकी जानें जा चुकी हैं. इस दौरान देश के अमीर उद्योगपति और नेता तुर्किये के नाइटक्लब में पार्टी करते हुए नजर आए.

from आज तक https://ift.tt/dWe8q2p
via IFTTT

0 Comments:

Post a Comment

Twitter Delicious Facebook Digg Favorites More